
पूर्व सरपंच के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
शिवपुरी। जिले की करेरा तहसील के ग्राम लालपुर में बीते शनिवार को पूर्व सरपंच के घर फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों ने से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को इन बदमाशों का पुलिस थाने से करेरा न्यायालय तक जुलूस निकाला।
ज्ञात रहे कि शनिवार को ग्राम लालपुर के पूर्व सरपंच अजमेर सिंह परिहार के घर पर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जाकर ना केवल घर खाली करके जाने की धमकी दी, बल्कि हवाई फायर करके।जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बदमाशों ने पूर्व सरपंच के परिजनों से मारपीट भी कर दी थी। इस मामले में आदतें बदमाश नाहर सिंह ठाकुर, दिनेश ठाकुर, गुड्डा, आदित्य गुर्जर और रामबरन गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चूंकि पूर्व सरपंच की बेटी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली थी, जिसे देखकर करेरा थाना पुलिस उस गांव में पहुंची थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस के गांव में पतारसी के लिए जाने पर बदमाशों ने पुनः फायरिंग की थी। जिसके चलते पुलिस ने हत्या के प्रयास।का मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
इन आरोपियों में से 2 आरोपी आदित्य और रामबरन को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया और सोमवार को पुलिस थाने से न्यायालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश लंगड़ा रहे थे, जिससे लगा कि पुलिस ने ठीक तरह से पूछताछ की है।
1 thought on “पूर्व सरपंच के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस”