September 30, 2025
img_20250622_2342116884152886213939286.jpg

शिवपुरी। जिले की करेरा थाना पुलिस ने 10- 10 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने शनिवार को लालपुर के पूर्व सरपंच के घर फायरिंग की थी।

ज्ञात रहे कि बीते 21 जून को फरियादिया रबूदी पत्नी श्रीलाल परिहार उम्र 60 साल निवासी ग्राम लालपुर कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो (1) दिनेश पुत्र हरनाम सिहं ठाकुर (2) गुड्डू उर्फ नहार सिहं ठाकुर पुत्र हरनाम सिहं ठाकुर नि० गण ग्राम लालपुर (3) आदित्य गुर्जर पुत्र बीरेन्द्र सिहं गुर्जर नि० ग्राम हाजीनगर (4) रामवरन गुर्जर पुत्र नबल सिहं गुर्जर नि० कृष्णागंज करैरा द्वारा फरियादिया को मां बहिन की जाति सूचक गालियाँ देने व मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिस पर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 491/25 धारा 109,115(2),296,3(5) बीएनएस एवं 3(2) (v) एससी / एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण मे फरार आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के आदेश से आरोपियो के बिरूद्ध 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है । आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु प्रथक प्रथक 04 टीमो का गठन किया गया है।आज 22. जून को पुलिस टीमों के द्वारा दस-दस हजार के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
(1) आदित्य गुर्जर पुत्र बीरेन्द्रसिह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी हाजीनगर
(2) रामवरन पुत्र नवलसिह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कृष्णागंज करैरा को गिरफ्तार किया गया है आरोपियो से एक 12 बोर की दुनाली एवं एक अदिया व राउंड जप्त किये गये ।

यह भी है चर्चा

सूत्रों की मानें तो पूर्व सरपंच के घर हुई फायरिंग के बाद जब पुलिस उस गांवमें पहुंची, तो आरोपियों ने उस समय भी फायरिंग कर दी थी। यही वजह है कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।

पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग के दौरान विवाद करते बदमाश

2 thoughts on “पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग करने वाले इनामी बदमाशों को दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page