September 30, 2025
खेत में मक्का के साथ लहलहा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने की छापामारी

खेत में मक्का के साथ लहलहा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने की छापामारी

शिवपुरी। जिले के पिछोर विधानसभा में कुछ नशे के कारोबारी किसान अपने खेत में पारंपरिक खेती के साथ ही गांजे की खेती भी करते हैं। खनियाधाना पुलिस ने एक ऐसे ही खेत पे छापामार कार्यवाही करते हुए डेढ़ लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किया।
खनियांधाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी के खेत से गांजे के 17 पेड़ बजनी 13 किलो 300 ग्राम जप्त कर आरोपी भैयासाहब उर्फ गनपत यादव को गिरफ्तार किया।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार की शाम खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नदनवारा का भैयासाहब पुत्र लखन सिंह यादव अपने मकान के पीछे अपने अधिपत्य एवं स्वामित्व वाले खेत मे भारी मात्रा मे अबैध रुप से गांजा के पेड उगाए हुए है। उक्त मुखबिर सूचना के आधार पर भैयासाहब यादव के खेत पर दविश दी गई तो एक व्‍यक्ति पुलिस को देखकर भाग खडा हुआ, जिसे फोर्स व साक्षी की मदद से घेरकर पकड़ा। उस व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भैयासाहब उर्फ गनपत यादव पुत्र लखन सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम नदनवारा थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी का होना बताया। भैयासाहब यादव के खेत की तलाशी ली गई तो खेत मे 17 पौधे हरे गांजे के पाए गए। आरोपी भैयासाहब उर्फ गनपत यादव से हरे गांजे के पेडों के संबंध मे पूछताछ की तो बताया कि मैं करीबन तीन बर्ष से अपने स्वामित्व /अधिपत्य के खेत पर गांजे के पेड उगाकर खेती कर रहा हूं तथा लोगों को सुखाकर पुडिया बनाकर बिक्री करता हूं। भैयासाहब उर्फ गनपत यादव से गांजा रखने एवं उगाने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया । भैयासाहब उर्फ गनपत यादव का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर ही गाजें के पोधों को तौला गया तो कुल बजनी 13 किलो 300 ग्राम कीमती 150000 रूपेय के होना पाये गये जिन्हे मौके पर जप्त कर आरोपी भैयासाहब उर्फ गनपत यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 300/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है ।
इनकी रही भूमिकाः- निरीक्षक सुरेश शर्मा ,उनि अरबिंद सिंह चौधरी , सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,सउनि रामसिंह भिलाला , पप्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया ,आर.1073 अनूप ,आर. 363 जयवीर ,आर. 781 हेमसिंह ,आर. 671 रवि वाथम , आर.1046 बलराम ।

खेत में मक्का के साथ लहलहा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने की छापामारी

गांजे की खेती पकड़ने पहुंची पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page