September 30, 2025
करैरा के ग्राम छिरारी में तेरहवी का खाना खने से 200 लोग हुए बीमार

करैरा के ग्राम छिरारी में तेरहवी का खाना खने से 200 लोग हुए बीमार,

जिले एवं विकासखंड से पहुंचे स्वास्थ्य दलों ने पहुंचकर प्रारंभ किया उपचार
शिवपुरी। करैरा विकासखंड के ग्राम छिरारी में एक गुर्जर परिवार में आयोजित तेरहवी का भोजन करने से बीमार हुए लगभग 200 से अधिक लोंगो का इलाज करने जिला एवं विकासखंड स्तर से दो स्वास्थ्य दल गांव पहुंचे। रोगियों का गांव में उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि करैरा विकासखंड के ग्राम छिरारी में 18 जून को जसरथ गुर्जर के पिता स्व. कमल गुर्जर के त्रियोदशी कार्यक्रम में भोजन का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम के लोंगो को आंमंत्रित किया गया था। सभी लोंगो ने दोपहर में तेरहवी का भोजन खाया और देर शाम फूड पाइजनिंग से ग्रसित हो गए। महिला, बच्चों और बुर्जुगों को उल्टी दस्त होना प्रारंभ हो गए। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना प्राप्त हुई तत्काल जिला मुख्यालय से डॉ एसके पिप्पल के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल भेजा गया वहीं विकासखंड स्तर से डॉ रोहित भदकारिया एवं डॉ नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल ने ग्राम छिरारी में घर-घर जाकर बीमार लोंगो का उपचार करना प्रारंभ कर दिया। गांव में फूड सेफटी की टीम ने भी डेरा डाल दिया है जो खाने में उपयोग की गई सामग्री की जांच पडताल कर फूड पाइजनिंग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इसके अलावा एक एम्बुलेंस भी जिला स्तर से भेजी जा रही है जो तीन दिनों तक ग्राम छिरारी में रूकेंगी और गंभीर हो रहे मरीजों को आवश्यकतानुसार अस्पताल में भर्ती कराने का काम करेगी।
ग्राम छिरारी में स्वास्थ्य विभाग के दल के अलावा एसडीएम अजय शर्मा, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सत्यपाल शेखरन, आयुष चिकित्सक डॉ कीर्ति, एएनएम ज्योति जाटव, सीएचओ पिंकी, सुपर वाईजर प्रतिभा सगर, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायका ने भी मौके पर पहुंच कर रोगियों के उपचार में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
स्वास्थ्य कैंप के अलावा घर-घर हुआ रोगियों का उपचार
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम छिरारी में रोगियों को न केवल कैंप आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई बल्कि गांव में घर-घर जाकर भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय की गई है।
घर सर्वे में मिले मरीज कुल 112 जिसमें उल्टी दस्त से ग्रसित मिले 100
महिला मरीज 54
पुरूष मरीज 58
बच्चे 02
60 बर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 06
60 बर्ष से अधिक उम्र वाले पुरूष 25

कैंप में छिरारी व सिद्धपुरा गांव से आए रोगी
कुल रोगी 137 सभी उल्टी दस्त से ग्रसित
महिला मरीज 53
पुरूष मरीज 84
बच्चे 05
60 बर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 05
60 बर्ष से अधिक उम्र वाले पुरूष 07

करैरा के ग्राम छिरारी में तेरहवी का खाना खने से 200 लोग हुए बीमार

गांव में इलाज करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page