September 30, 2025
img-20250614-wa00517280448694993917772.jpg

बाल ब्र. सुमत प्रकाश जी एवं पं राजेन्द्र कुमार जी जबलपुर का मिलेगा प्रवचनों का लाभ
देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु पधारे शिविर का लाभ लेने

खनियांधाना नगर के श्री नंदीश्वर जिनालय चेतनबाग़ पर संयम साधना शिविर एवं श्री रत्नकरंड श्रावकाचार महामंडल विधान का भव्य शुभारंभ आज श्री जिनेंद्र देव की शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ।

14 जून से 22 जून तक चलने वाले इस आयोजन में बाल ब्र. पं. सुमत प्रकाश जी के मांगलिक प्रवचनों का लाभ तथा संयम की महत्वता पर विशेष प्रवचन होंगे तथा जबलपुर से पधारे पं. राजेन्द्र कुमार जी द्वारा प्रतिदिन जिनवाणी का मार्मिक श्रवण कराया जाएगा । संपूर्ण कार्यक्रम में विधी विधान की क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र. महेंद्र भैया जी अमायन एवं पं. मुकेश कोठादार द्वारा संपन्न कराई गईं ।

फेडरेशन के सचिन मोदी द्वारा बताया गया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रातःकाल श्री जिनेंद्र शोभायात्रा से हुआ जिसमें मुख्य मंगल कलश विराजमानकर्ता राजकुमार, दीपक कुमार व्या के परिवार से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नया मंदिर जी से श्री जिनेंद्र भगवान को विशाल तीन रथों पर विराजमान करके निकाली गई । इसमें सौध इंद्र बनकर जिनेंद्र भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य ज्ञान चंद जैन महुआ , देवेंद्र सिंघई एवं मनोज साव परिवार को मिला तथा आकर्षक बग्घी पर पांच परमागम को लेकर चलने का सौभाग्य श्रीमती सुधा जैन सौरभ जैन देवखो वाले,श्रीमती कुसुम जैन पिपरा , श्रीमती अनीता जैन पिपरा , श्रीमती रेखा जैन जनता प्रेस तथा श्रीमती पुष्पा जैन वैध परिवार को मिला । यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल नंदीश्वर जिनालय चेतनबाग़ पर पहुंची जहां पर सबसे पहले निहाल चंद जी पीतल फैक्ट्री जयपुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया जो महेन्द्र जैन ग्वालियर परिवार द्वारा संपन्न किया गया ।
कार्यक्रम स्थल पर मंडप उदघाटन श्रीमती किरण जैन , सौम्या-गौरव जैन परिवार द्वारा किया गया तथा आचार्य कुंदकुंद देव आदि के चित्रों का अनावरण किया गया। बाद में ब्र. सुमतप्रकाश जी के संयम की उपयोगिता विषय पर प्रवचनों का लाभ सभी को प्राप्त हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page