September 30, 2025

रन्नौद। जिले के रन्नौद तहसील क्षेत्र की वन चौकी टीला के पास जंगल की जमीन पर बर्षों से शेरा सरदार अवैध कब्जा कर खेती कीजा रही थी। वन विभाग ने शनिवार के दिन जेसीबी चलाकर करीब 200बीघा जमीन कराई मुक्त कराई गई।

भूमाफियाओं के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी है लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए भू-माफियाओं की वन विभाग ने कमर तोड़ दी है शनिवार को वन विभाग ने टीला चौकी रेंज के करोंदी बीट से भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर 200बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जाई हुई वन भूमि को मुक्त कराने के लिए विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में शनिवार को वन विभाग ने पुलिस और राजस्व की मदद से दबंग शेरा सरदार ने बर्षो से वन.विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा था जिस पर बुलडोजर चला कर वन भूमि को मुक्त कराया था.
पत्थर की बाउंड्री वॉल और झोपड़ी बनाकर घेरी जंगल की जमीन दबंंग अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था.एमके सिंह एसडीएफ ने जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि शेरा सरदार ने जहां-जहां वन विभाग की जमीन पर कब्जा से किया सभी पर बुलडोजर चला कर उसको मुक्त कराई जाएगी। उस पर पौधारोपण के लिए विभाग की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, पूरी जमीन में जगह गड्ढे को खूद दिये गए हैं और उन्ह पर बीज उपचार भी डाल दिया गया है आगामी बारिश होते ही उसमें हरे भरे पेड़ आप सबको नजर आएंगे।।

वन विभागबकी जमीन कोंकबजे से मुक्त कराती अधिकारी-कर्मचारियों की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page