September 30, 2025

बोले कांग्रेस सांसद: 48 में से 31 सांसद कांग्रेस के, तो फिर विधानसभा में 40 सीट कैसे, की गई गड़बड़ी
शिवपुरी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने आए नागपुर महाराष्ट्र टेकराम से कांग्रेस सांसद श्यामकुमार दौलतबर्वे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अब देश में ईवीएम से चुनाव ना हों, इसके लिए कांग्रेस के राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन से सवाल-जवाब किए हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से 31 पर कांग्रेस के सांसद हैं, और इस हिसाब से हमारी 180 विधानसभा सीट आनी चाहिए थी, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी करके हमें 40 पर ही रोक दिया।
सांसद दौलतबर्वे ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हुई धांधली को उजागर करते हुए कहा कि मैं जिस विधानसभा से 20 हजार वोट की लीड करके लोकसभा में जीता था, उतने ही वोट कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी के भी आए, लेकिन वो 40 हजार वोट से हार गए। महज 4 माह में ही उस विधानसभा में 40 हजार नए वोटर बढ़ाए गए, और उन सभी वोटर्स ने केवल भाजपा को ही वोट दिया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गईं।
सांसद ने कहा कि अब जो कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनेगा, उसको कुछ अतिरिक्त पॉवर पार्टी देने जा रही है। संगठन की समझ और ईमानदार छवि वाले साथी को ही यह जिम्मेदारी दी जाएगी। मुझे राहुल गांधी ने ऑब्जर्वर बनाकर भेजा है, जिसमें हमें 30 जून तक रिपोर्ट देनी है, तथा उसके बाद कभी भी जिलाध्यक्षणके नाम की घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस में बोलने की आजादी
जो केंद्र में 11 साल से काबिज हैं, उस भाजपा में बोलने की अनुमति किसी को नहीं है। जबकि कांग्रेस में हर कार्यकर्ता को बोलने की खुली छूट है। संगठन की कमान मजबूत हाथों में देकर युवाओं को जोड़ेंगे, जिसे रोजगार देने की बजाए जातिवाद की लड़ाइयों में सत्ताधारी दल के नेता लगे हुए हैं। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, महिला सशक्तिकरण के लिए जोड़ने का काम संगठन करेगा। क्योंकि देश के प्रमुख मुद्दों से भटका कर सत्ताधारी दल के नेता उन्हें मंदिर-मस्जिद में भ्रमित कर रहे हैं।
एक ही परिवार के दोनों दल में
शिवपुरी के चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहने वाले वैश्य समाज में भी एक परिवार ऐसा है, जिसके सदस्य कांग्रेस और भाजपा में हैं। इनमें स्व. सांवलदास गुप्ता के परिवार के मोहित अग्रवाल कांग्रेस में हैं, तो राकेश गुप्ता, तरुण अग्रवाल भाजपा में हैं। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन से भी समधी का रिश्ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page