
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवराव सिंधिया खेल परिसर (स्टेडियम) में बुधवार की सुबह एथलीट और रनिंग ट्रैक के खिलाड़ियों व कोच के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस थाने तक पहुंच गया।
आज सुबह 7:30 बजे कोच पवन शर्मा अपने प्रशिक्षणार्थियों को ट्रैक पर अभ्यास करवा रहे थे। इसी बीच एवेलिट एकेडमी के कोच दिनेश अपने 35 प्रशिक्षणार्थियों के साथ वहां आ गए, और पवन शर्मा से हटने को कहा। इसी बात पर उनके।बीच विवाद हो गया, और कोच दिनेश और उनके ट्रेनीज ने मिलकर कोच पवन शर्मा और उनके ट्रेनीज के साथ लात घूंसों से मारपीट कर दी।
कोच पवन शर्मा का आरोप है कि एवेलिट एकेडमी के प्रशिक्षणार्थी ट्रैक पर नियमों का उल्लंघन करते हुए महिला खिलाड़ियों के सामने टीशर्ट उतारकर अंग प्रदर्शन करते हैं जिसका विरोध करने पर वो लड़ने पर उतारू हो जाते हैं। देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

1 thought on “शिवपुरी स्टेडियम में भिड़े खिलाड़ी और कोच, जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला”