शिवपुरी। जिले की लुकवासा चौकी अंतर्गत हाइवे किनारे खेत में लगे बोरबेल की केबल चोरी करने आधी रात को 4 चोर आए। खेत मालिक की सजगता की वजह से एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि तीन चोर बाइक से भाग गए। पकड़े गए चोर को लुकवासा चौकी के हवाले कर दिया।
लुकवासा निवासी विनोद रघुवंशी मंगलवार की रात अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। रात लगभग ढाई बजे रघुवंशी जब खेत पर निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें कुछ हलचल सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो 4 चोर बोरवेल की केबल काट रहे थे। इसी बीच विनोद ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण वहां आ गए, और घेराबंदी की तो एक चोर पकड़ में आ गया, जबकि तीन चोर बाइक से भाग गए।
पकड़े गए चोर का नाम राजकुमार दांगी निवासी ग्राम चकरा के रूप हुई। चोर के पास से चोरी की कुछ केबिल भी मिली है। पुलिस ने पकड़े गए चोर के माध्यम से दूसरे चोरों की पतारसी एवं पूर्व में हुई चोरियों की पूछताछ शुरू कर दी है।