September 30, 2025
img_20250611_1327199157122546235044728.jpg
मेकअप में खूबसूरत दिखने वाली सोनम का कुरूप चेहरा इसके आशिक जैसा हो है
पति को नीले ड्रम में पेक करने वाली को भी ऐसा नमूना पसंद आया

तुम्हारे लिए तो यह नमूने ही थे

सैमुअल दास: देश ही नहीं विदेश में सोनम कांड गूंज गया, और इस बार भी शादी जैसा पवित्र बंधन बलि चढ़ गया। इन महिलाओं को सुकून भरा अच्छा जीवन देने के लिए ऊपर जोड़ी बनाई गई थी, लेकिन इन लड़कियों ने नमूनों के।लिए अपनी जिंदगी तबाह कर ली। अब इन्हें भी क्या मिला, जेल की सलाखों के पीछे पत्थर की पटिया का बिछौना, जबकि हत्याकांड से पहले इनका जीवन किसी महारानी से कम नहीं था।
सोनम जैसी लड़कियां अपने मेकअप के पीछे इतना क्रूर चेहरा भी छुपा सकती हैं, इस पर कोई भरोसा नहीं कर पा रहा। राजा के परिवार को जीवन भर का दर्द देकर सोनम ने महिला के चरित्र को एक बार फिर उजागर कर दिया। क्योंकि इससे पहले नीले ड्रम से पति डरे हुए थे, क्योंकि ड्रम में पति के टुकड़े करके सीमेंट के साथ पैक करवा दिया था। उससे पहले पति को फ्रिज में से बरामद किया गया। स्त्री, मां, बहन और बेटी के रूप में भी हैं, लेकिन बहुओं के रूप जिस तरह के सामने आ रहे हैं, उन्हें क्या नाम देंगे….??
इस तरह के मामले न केवल पुरुष बल्कि अच्छी पारिवारिक महिलाओं के लिए भी कष्टकारी होते हैं। क्योंकि हर औरत सोनम जैसी नहीं होती, लेकिन इस तरह के मामलों में मेकअप से खूबसूरत दिखने वाली इन बहरूपिया लड़कियों के प्रेमी ऐसे नमूने हैं, जो यह सिद्ध करते है कि प्रेम अंधा होता है। बुजुर्गों ने सही कहा था कि जब दिल लगा मेंढकी से तो …… ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page