
जिला अस्पताल में एक्सरा करने वालों ने कहा, पहले पर्चा सुधरवाकर लाओ, फिर करेंगे एक्सरा
शिवपुरी। कोटा-झांसी फोरलेन पर शनिवार को बाइक फिसलने से भोंती इमलिया निवासी बालकिशन लोधी (25) के दाहिने पैर में चोट लग गई। सिरसौद अस्पताल में बालकिशन को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सिरसौद अस्पताल से रेफर करते समय नर्स ने जो पर्चा बनाया, उसमें उसने बालकिशन के दाहिने पैर में चोट की जगह बाएं पैर में चोट आना लिख दिया। जिला अस्पताल में बालकिशन का एक्सरा करने वाले ने पर्चे के अनुसार बायां पैर देखा, लेकिन पीड़ित उसे अपना दाहिना चोटिल पैर दिखाता रहा। इस पर एक्सरा करने वाले ने बालकिशन से कहा कि, पहले सिरसौद जाकर पर्चा सुधरवाओ, तब तुम्हारा इलाज करेंगे। हालांकि सीएस और सीएमएचओ का कहना है कि यह सुधार जिला अस्पताल में भी हो सकता था।
