September 30, 2025

शिवपुरी/ जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने एक आदतन अपराधी को जिलाबदर किया है और शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से छ माह के लिए बाहर जाने के निर्देश दिए है।
आदतन अपराधी जयपाल पुत्र रामसिंह यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम इमलोदा थाना इंदार एक आदतन अपराधी है जिस पर वर्ष 2018 से अभी तक विभिन्न धाराओं के 06 अपराध घटित कर चुका है और कई प्रकरण पंजीबद्ध है। जयपाल यादव की आपराधिक गतिविधियों से शांति व्यवस्था प्रभावित होती है तथा किसी भी दिन गंभीर घटना घटित हो सकती है।
आदतन अपराधी को शिवपुरी एवं उसके आस-पास के जिलों ग्‍वालियर, अशोकनगर, श्‍योपुर, मुरैना, दतिया, गुना की सीमा के भीतर से 6 माह के लिये जिला बदर किया है। जिलाबदर की अवधि में जिस-जिस स्‍थान पर निवास करेगा, उसकी लिखित सूचना प्रतिमाह रजिस्‍टर्ड डाक से संबंधित थाने को आवश्‍यक रूप से देगा तथा वहां के थाना प्रभारी तत्‍संबंधी रिकार्ड संधारित करेंगे।
यदि जिलाबदर अपराधी के विरूद्ध इन जिलों के किन्‍ही न्‍यायालयों में मामले प्रचलित हों, तो उस मामले में वह स्‍वंय की उपस्थिति के लिए पेशी के दिन इन जिलों के न्‍यायालय में आ जा सकेगा, परन्‍तु इसके पूर्व संबंधित थाना प्रभारी तथा संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचना देना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page