November 17, 2025
img_20250603_1859564774172621310103036.jpg

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट शिवपुरी में मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने आई एक नाबालिग किशोरी शिकयत करने आई। जिसमें उसने अपने सौतेले पिता और मां पर अनैतिक दवाब बनाने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
नाबालिग किशोरी ने अपनी दास्तां सुनाते हुए बताया कि मेरे पिता की मौत 2021 में हो गई थी। इसके बाद किशोरी की मन ने एक युवक को अपने साथ रख लिया है।
आज सुबह कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आई नाबालिग लड़की ने बताया कि मेरी मां और सौतेला पिता मुझसे गलत काम करवाना चाहते हैं। जब मैने विरोध किया तो वो मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। लड़की ने बताया कि मैं अपने सौतेले पिता और मां के चंगुल से बचने के लिए कोलारस में रहने वाली अपनी मौसी के पास रहने चली गई, तो उसके परिजन और कुछ दबंग लोग धमकी दे रहे हैं कि यदि तुम वापस नहीं आईं तो तुम्हे जान से मार देंगे। किशोरी ने अपने सौतेले पिता और मां के अलावा धमकी देने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

कलेक्ट्रेट में शिकयत करने आई नाबालिग किशोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page