
शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम छाबरा में रविवार की सुबह एक 40 वर्षीय कृषक की करंट लगने से मौत हो गई।
ग्राम छाबरा निवासी दामोदर लोधी (40) आज सुबह 10:30 बजे जब बोर पर नहाने गया, तो बोर चालू करते समय बिजली का तार टूटकर दामोदर की छाती पर चिपक गया। करंट का झटका लगते ही दामोदर गिर गया, जिसे उसके परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए , लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
