September 30, 2025
img_20250530_1729025578513048089929638.jpg

थाना प्रभारी और तहसीलदार की समझाइश के बाद खोला जाम
शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया। तब जाकर किसानों ने जाम खोला। एक घंटे तक चले जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
मानसून इस बार जल्दी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया है। यही वजह है कि किसान अपने खेतों में अगली फसल की बोवनी की तैयारी के लिए खाद का इंतजाम कर रहा है। नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर किसान खाद के लिए बेहद परेशान है। कोलारस के किसान सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे थे। आज भी सुबह से दोपहर तक खाद के लिए इंतजार करने के बाद भी जब खाद देने कोई नहीं आया, तो गुस्साए किसानों ने कोलारस के जगतपुर तिराहे पर ट्रेक्टर ट्रॉली आड़ी खड़ी करके चक्काजाम कर दिया।
गुस्साए किसानों ने अपने कूपन दिखाते हुए बताया कि हमें 3 दिन पहले से कूपन तो दे दिए, लेकिन खाद के कट्टे अभी तक नहीं दिए गए। किसानों का कहना है कि hm सुबह से इसी उम्मीद में आते हैं कि आज खाद मिलेगा, लेकिन हमें खाली हाथ निराश होकर जाना पड़ता है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान और तहसीलदार सचिन भार्गव ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें जल्द ही खाद उपलब्ध कराया जायेगा। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने जाम खोल दिया।

कोलारस के जगतपुर तिराहे पर चक्काजाम करते किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page