
तबियत बिगड़ने पर गेट पर खड़ी होकर कर रही थी उल्टी, पति पानी लेने गया, तब तक गिरी, हुई मौत
शिवपुरी। बीते मंगलवार की रात शिवपुरी स्टेशन से इंदौर की तरफ 4 किमी दूर एक नवविवाहिता चलती ट्रेन से गिर गई। अंधेरे में अपनी पत्नी की तलाशने पति टॉर्च लेकर कूड़ा, और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वो मृत हो गई। इस दुखद घटना का अमानवीय पहलू यह भी रहा कि जीआरपी के जवानों ने इस दौरान मदद तो नहीं की, लेकिन मृतका के पति को लिखा पढ़ी करने के नाम पर रोकते रहे।
ग्वालियर निवासी विकास जोशी की जालौन उप्र की रहने वाली शिवानी शर्मा से 16 अप्रैल को विवाह हुआ था। विकास इंदौर में वकालत करते हैं, जबकि उनकी पत्नी शिवानी एलएलबी की परीक्षा देने उरई जालौन अपने पति के साथ गईं थी।
परीक्षा देने के बाद शिवानी और विकास ट्रेन से इंदौर जाने के लिए ग्वालियर से शाम 6.50 बजे रवाना हुए। विकास ने बताया कि मंगलवार की रात 9 बजे जब ट्रेन शिवपुरी स्टेशन से रवाना हुई तो शिवानी को उल्टी और घबराहट होने लगी। जिसके चलते वो अपनी बर्थ से उठकर गेट पर खड़ी होकर उल्टी करने लगी।
बकौल विकास, शिवपुरी स्टेशन से ट्रेन लगभग 4 किमी दूर निकली थी कि शिवानी को गेट पर ले जाकर उल्टी करवा रहे थे। इसी बीच जब विकास पानी लेने के लिए वापस अपनी सीट पर गए, और जब वापस गेट पर आए तो शिवानी नजर नहीं आईं। एक लड़के ने बताया कि वो चलती ट्रेन से गिर गई।
यह बात सुनते ही विकास ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन खींची और फिर ट्रेन के रुकने से पहले ही छलांग लगा दी। चूंकि ट्रेन लगभग डेढ़ किमी आगे निकल गई थी, इसलिए टॉर्च के सहारे विकास अंधेरे में अपनी पत्नी को ढूंढते हुए उसके पास तक पहुंचे, और घायल पत्नी को लेकर रातौर क्रॉसिंग पर पहुंचे, और एक वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे। शिवानी के सिर और मुंह में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिवानी के भाई और परिवारजन भी आ गए थे,।लेकिन उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया।
