शिवपुरी। जली हुई अवस्था में यह महिला रानी नामदेव है, जो आज सुबह 11 बजे शिवपुरी की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली महिला पार्षद सुमन/राजू बाथम के घर पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची। महिला ने खुद पर और पार्षद सुमन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पार्षद को तो उसका पति व अन्य लोग तत्काल उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन आग लगाने वाली महिला किचन के बाहर चौक पे पड़ी तड़पती रही। इस दौरान आसपड़ोस की महिलाएं आपस में बात करके उसके रंग-रूप और मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए उसकी मौत होगी या नहीं, इस पर चर्चा कर रही हैं, लेकिन उस तड़पती महिला को उठाकर कोई अस्पताल लेकर नहीं जा रहा था।
बाद में महिला को मेडिकल कॉलेज से भी रेफर कर दिया गया। आत्मघाती कदम के पीछे प्रेस प्रसंग की चर्चा सरगर्म है।