September 30, 2025

शिवपुरी से करेरा जा रही 400 बोरी मूंगफली, मंडी दल ने पकड़कर किया जुर्माना

शिवपुरी। जिले के विभिन्न रूटों पर तैनात संभागीय उड़नदस्ता ने बिना मंडी टेक्स चुकाए जा रहे वाहनों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ 2.32 लाख रुपए का जुर्माना ठोका।

बीते 22 मई को संयुक्त संचालक, आंचलिक कार्यालय म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर एसके कुमरे के निर्देशन में किए जा रहे सतत निरीक्षण एवं अवैध परिवहन कार्यवाहियों के क्रम में विभिन्न कृषि फसलों से भरे निम्न वाहनो द्वारा म.प्र. कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23(1),23(3),19(4), 19(6) के उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई।

प्रकरण क्रमांक 1
1.निरीक्षण स्थल/:: मंडी क्षेत्र – कोलारस जिला शिवपुरी
2.वाहनक्रमांक-UP78DT4545
3.अधिसूचित कृषि उपज का नाम-गेहूं
4.वजन – 308=40 क्विंटल
5.कीमत – 818802/-
6.अधिरोपित पाँच गुना मंडी शुल्क- 40940/-
7.समझौता शुल्क-5000/-
8.निराश्रित शुल्क -8188/-
•••••••••••••••••••••••••••••
योग जमा राशि – 54128/-  रुपए

प्रकरण क्रमांक 2
1.निरीक्षण स्थल:: /मंडी क्षेत्र – कोलारस जिला शिवपुरी
2.वाहनक्रमांक-RJ11GD2848
3.अधिसूचित कृषि उपज का नाम- महुआ फूल
4.वजन – 120=00 क्विंटल
5.कीमत – 360000/-
6.अधिरोपित पाँच गुना मंडी शुल्क- 18000/-
7.समझौता शुल्क-2000/-
8.निराश्रित शुल्क – निरंक/-
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
योग जमा राशि – 20000/- रुपए


प्रकरण क्रमांक 3
1.निरीक्षण स्थल:: /मंडी क्षेत्र – शिवपुरी जिला शिवपुरी
2.वाहनक्रमांक-MP33H4106
3.अधिसूचित कृषि उपज का नाम- मूंगफली
4.वजन – 143=85 क्विंटल
5.कीमत – 656675/-
6.अधिरोपित पाँच गुना मंडी शुल्क- 32834/-
7.समझौता शुल्क-1000/-
8.निराश्रित शुल्क – 6567/-
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
योग जमा राशि – 40401/- रुपए

प्रकरण क्रमांक 4
1.निरीक्षण स्थल/मंडी क्षेत्र – शिवपुरी जिला शिवपुरी
2.वाहनक्रमांक-UP32RN8883
3.अधिसूचित कृषि उपज का नाम- मूंगफली दाना
4.वजन – 120=00 क्विंटल
5.कीमत – 960000/-
6.अधिरोपित पाँच गुना मंडी शुल्क- 48000/-
7.समझौता शुल्क-5000/-
8.निराश्रित शुल्क -9600/-
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
योग जमा राशि – 62600/-

प्रकरण क्रमांक 5
1.निरीक्षण स्थल/मंडी क्षेत्र – लश्कर
2.वाहनक्रमांक- MH40CT9271
3.अधिसूचित कृषि उपज का नाम- मक्का
4.वजन – 356=30 क्विंटल
5.कीमत – 837305/-
6.अधिरोपित पाँच गुना मंडी शुल्क- 41865/-
7.समझौता शुल्क-5000/- रुपए

निराश्रित शुल्क : 8373 रुपए

कुल जमा राशि – 232367( दो लाख बत्तीस हजार तीन सौ सड़सठ रुपए मात्र)

उक्त निरीक्षण कार्यवाही में श्री विक्रम सिंह (एएसआई),श्री अनिल कुमार दोहरे (एएसआई),श्री सतेंद्र सिंह जादौन(एएसआई) के द्वारा निर्देशानुसार सराहनीय कार्य किया गया।

बिना टेक्स चुकाए मूंगफलिनलेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page