September 30, 2025
img_20250524_1346276747033975811239918.jpg

बैराड़ के पेट्रोल पंप पर खड़ी थी बस, हेल्पर ने देखा सुबह शव, पैर दोनों बैठक की हालत में
शिवपुरी। जिले के बैराड़ कस्बे में स्थित पेट्रोल।पंप पर खड़ी एक यात्री बस के ड्राइवर का शव बस के अंदर ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। बस के अंदर लाश जिस अंदाज में लटकी थी, उसे देखकर यह पूरा मामला ही संदिग्ध जान पड रहा है। पूसी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बैराड़ से विजयपुर के बीच चलने वाली जय बजरंग ट्रेवल्स की यात्री बस रात में बैराड़ के।श्रीराम पेट्रोल पंप पर रात में रुकती है। बीते शुक्रवार की रात भी यह बस उक्त पेट्रोल पंप पर खड़ी थी। शनिवार की सुबह जब बस के हेल्पर ने बस के अंदर देखा तो बस के अंदर सीटों के बीच की गैलरी के पाइप में फांसी का फंदा, और उसमें बस ड्राइवर सुमित धाकड़ (25) निवासी सहसराम की गर्दन फंसी हुई थी। लेकिन जिस तरह से लाश के दोनों पैर घुटने से मुड़कर बस के फर्श पर रखे हुए थे, इससे यह पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
बस में ड्राइवर की लाश मिलने की सूचना मिलते हो मृतक के परिजन भी आ गए, तथा लाश को रखकर चक्काजाम की तैयारी करने लगे। परिजनों का आरोप है कि सुमित की।हत्या करके उसके शव को फंदे पर लटकाया गया। बताते हैं कि रात में बस लेकर आने के बाद सुमित बैंचाई एक जन्मदिन की पार्टी में गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर।जांच शुरू कर दी है।

यात्री बस के अंदर लटका मिला ड्राइवर का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page