September 30, 2025
img-20250523-wa00305315208233635384664.jpg

स्थानीय पुलिस थाने को भी स्वास्थ्य विभाग ने दिया पत्र, फर्जी झोलाछाप हो गया था फरार

शिवपुरी।  करैरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोलपठा में फर्जी चिकित्सक पप्पू बधेल का क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सील कर थाने को सूचना प्रेषित कर दी है। जिससे अवैध क्लिनिक के ताले न खुल सकें। ज्ञात रहे कि दो दिन पहले इस फर्जी झोलाछाप के इलाज से एक मासूम बच्चे की जान जा चुकी है।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि एक खबर- बच्चे को मलेरिया बताकर फर्जी डाक्टर ने पिला दी सीरप, बच्चे की मौत हुई तो बोला दूसरे अस्पताल ले जाओ। खबर के अनुसार ग्राम उडवाह निवासी सुखबीर आदिवासी उम्र 8 बर्ष पुत्र कैलाश आदिवासी को उपचार के लिए आमोलपठा में बस स्टेण्ड के पास पप्पू बधेल की क्लिनिक पर जे जाया गया था जहां बच्चे को मलेरिया बताया जाकर एक सीरप पिलाई गई। जब उपचार से बच्चे को आराम नही हुआ तो दूसरी सीरप पिला दी गई जिसके बाद लगभग 3 बजे बच्चे का शरीर ठंडा पड गया और उसकी मौत हो गई।
इस खबर की पडताल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया, जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य, फर्मासिस्ट सोमनाथ गौतम का तीन सदस्यीय दल गठित किया गया। दल ने आमोलपठा जाकर औचक्क छापामार कार्यवाही की तो उक्त फर्जी डाक्टर का क्लिनिक बंद था। जिस पर स्थानीय सरपंच के पति एवं ग्रामीणों के समक्ष जानकारी प्राप्त कर फर्जी क्लिनिक को सील करने की कार्यवाही की गई जो एक घर में संचालित था। उक्त घर का मालिक भी फर्जी चिकित्सक पप्पू बधेल है। स्वास्थ्य दल द्वारा अवैध क्लिनिक को सील करने के बाद स्थानीय थाने को भी लिखित में सूचना प्रदान की गई। जिससे क्लिनिक खुल न सके।

फर्जी झोलाछाप।का क्लीनिक सील करती स्वास्थ्य विभागवकी टीम

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You cannot copy content of this page