
शिवपुरी। पोहरी रोड पर स्थित एसपी बंगले के सामने गुरुवार की रात एक चलती बाइक में एकाएक आग लग गई। चालक ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई।
बीती रात साढ़े 9 बजे एसपी बंगले के सामने से गुजर रही एक बाइक में से अचानक धुआं निकलने लगा। बाइक सवार जब तक कुछ समझ पाता, तब तक बाइक में से आग की लपटें निकलने लगीं। बाइक सवार ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका,।लेकिन समझा जा रहा है गर्मी के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
