
शिवपुरी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शिवपुरी में दिनाँक 21 मई को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आतंकवाद निरोध दिवस पर महाविद्यालय में राज्य आपदा मोचन बल द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्लाटून कमांडर मनीष श्रीवास्तव द्वारा युद्ध एवं संबंधित आपदा स्थिति में सामान्य नागरिकगण अपना बचाव कैसे कर सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया।
युद्ध की स्थिति में ब्लैक आउट होने पर नागरिकों को कैसे अपना बचाव करना चाहिये, आग लगने पर कैसे स्वयं एवम दूसरों को बचाना चाहिए, सी पी आर कैसे देना चाहिए, अपने पास उपस्थित वस्तुओं से कैसे स्ट्रेचर बनाई जा सकती है, दो लोग कैसे किसी घायल को उठा कर ले जा सकते हैं, आदि। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पवन कुमार श्रीवास्तव, जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, एनएसएस इकाई के दोनों कार्यक्रम अधिकारी प्रो राकेश शाक्य, प्रो पल्लवी शर्मा गोयल, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवम बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचन बल के सैनिक मनोज परिहार, सैनिक मुकेश धाकड़, भरत राठौर, सैनिक कप्तान सेन, देवेंद्र मौर्य, युवांजय भदौरिया, महेश जाटव, आपा खान उपस्थित थे जिन्होंने विभिन्न आपदा काल में परिस्थितियों का कैसे सामना किया जाता है उसका विद्यार्थियों के सामने प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवम
कार्यक्रम का संचालन एन एस अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा किया गया।
