
रेलवे स्टेशन पर भूल आए चाबी, तो पड़ोसी के घर चाय पीकर पहुंच गए थे वापस रेलवे स्टेशन
शिवपुरी। जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर के घर में बीते बुधवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच चोरों ने सेंधमारी करके नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टेशन मास्टर चाय पीने के लिए अपने घर भी आए थे, लेकिन चाबी स्टेशन पर छूट जाने की वजह से पड़ोसी के घर चाय पीकर वापस स्टेशन चले गए थे।
मूलतः राजस्थान के रहने वाले कमल प्रसाद मीणा, कोलारस में स्टेशन मास्टर के।पद पर पदस्थ हैं। गर्मियों की छुट्टियों में पत्नी और बच्चों के राजस्थान चले जाने की वजह से मीणा अपने शासकीय रेलवे क्वार्टर में अकेले निवास कर रहे हैं। बीते बुधवार को उनकी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक स्टेशन पर ड्यूटी थी, इसलिए वो सुबह ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। इधर मीणा रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना ले रहे थे, उधर उनके सूने घर से चोर माल पार कर रहे थे। रात 8 बजे जब मीना ने अपने क्वार्टर पर पहुंचे, तो उसका ताला लगा था, लेकिन घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने खिड़की की सीमेंट तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी के ताले तोड़कर 5 हजार नगदी, 2 जोड़ी सोने की कान की बाली और 2 नाक की लोग और पायल चोरी कर ले गए। कोलारस पुलिस ने चोरी का।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

