ऊर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले।में अघोषित बिजली कटौती ने किया जीना मुहाल
शिवपुरी। शहर सहित जिले में बिजली की अघोषित कटौती ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया। मंगलवार को जहां आसमान से आग बरस रही थी, और लोग गर्मी से बेहाल थे, इसी बीच दोपहर 1 बजे एकएक बिजली गुल हो गई। बाहर 44 डिग्री तापमान के बीच पंखे रुकते ही लोग पसीने से तरबतर होये रहे। ऊर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले में बिजली की अघोषित कटौती ने दुकानदारों से लेकर आमजन का सुकून छीन लिया।
यूं तो बिजली अब ऐसी आवारा हो गई है कि बिना किसी सूचना और पूर्व घोषित कार्यक्रम के ही गायब हो जाती है। सोमवार को हुई बारिश के बाद अगले दिन मंगलवार को बारिश का भभका इतना अधिक था कि गर्मी असहनीय हो रही थी। आसमान से आग बरसने के साथ ही लोग पंखे कूलर में किसी तरह राहत पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोपहर 1 बजे बिना किसी आंधी-हवा के शहर के बाजार में बिजली गुल हो गई। अस्पताल चौराहे पर जिन दुकानों में जनरेटर सुविधा है, उन्होंने उसे चालू करके ध्वनि प्रदूषण शुरू कर दिया, जबकि शेष दुकानदार हाथ पर।हाथ धरे बैठे रहे। स्थिति इसलिए भी अधिक कष्टदायक हो।गई, क्योंकि बाहर सूरज देवता आग उगल रहे थे, और अंदर पंखे बंद होने से शरीर से पसीना लगातार बह रहा था।
अब बिजली का निजीकरण हो गया, तो बिजली कंपनी के अधिकारी भी फोन नहीं उठाते, जिसके चलते यह पता ही नहीं चलता कि बिना पंखे-कुलर के हमें कितना समय गुजारना पड़ेगा।