September 30, 2025
img_20250519_2041187027158806932596043.jpg

शिवपुरी। जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम हिम्मतपुर में रहने वाली एक वृद्धा के खाते से साइबर ठगों ने पीएम आवास की पहली किश्त की।आई राशि उड़ा दी। परेशान महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है।
हिम्मतपुर निवासी 60 वर्षीय मीरा वंशकार के बैंक खाते में पीएम आवास की पहली किश्त (1 लाख रुपए) आए थे। महिला को।पहले तो बैंक वाले।कहते रहे कि किश्त नहीं आई, और जब उसने 4 अप्रैल को बैंक जाकर पता किया, तो उसे बताया गया कि आवास की किश्त आई थी, जिसे मार्च माह में किसी ने तीन तारीखों में निकलकर बैंक खाता खाली कर दिया। महिला का कहना है कि हमने बैंक से राशि निकाली नहीं है, तो फिर उसे कौन निकाल ले गया। बाद में पता चला कि वृद्धा का खाता साइबर ठगो ने खाली कर दिया।
महिला इस बात से भी परेशान है कि पहली किश्त निकालने के बाद उससे भवन का काम शुरू करना था, तभी अगली किश्त जारी होती। अब जबकि साइबर ठगों ने ही उसका खाता खाली कर दिया, तो अब उसके आशियाने का सपना भी पूरा नहीं। हो पाएगा।

पीड़ित।महिला जिसके खाते से निकाल।ली पीएम आवास की।किश्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page