September 30, 2025
img_20250518_2247082105109018915204804.jpg

शिवपुरी शहर सहित जिले भर में भाजपा नेताओं के संरक्षण में ही हो रहा जमीनों पर कब्जा
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए यह हुंकार भरी कि जिले में सक्रिय भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दावे के बीच बड़ा सवाल यह है कि जब जमीनों पर कब्जे करने वाले ही उनके नजदीकी और भाजपा के नेताओं के चेहरे सामने आएंगे, तो फिर उन पर कार्रवाई कैसे हो पाएगी..??।
गौरतलब है कि शिवपुरी शहर सहित जिले भर में जमीनों के कारोबार में भाजपा के पदाधिकारियों से लेकर मंत्री तक ने शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र में जमीन पर कब्जा किया है। शहर में भी जमीनों का काम करने वाले लोग भी भाजपा में कोई न कोई पद लेकर अपने कारोबार को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। मनियर क्षेत्र में भी एक भाजपा नेता सरकारी जमीनों के साथ ही नालों की भी दिशा बदलकर उस पर प्लॉट काट दिए। शहर के सबसे बड़े भूमाफियाओं के नाम के पीछे भाजपा का नाम जुड़ा हुआ है।
एक तरफ जहां शिवपुरी शहर में पार्टी नेता ही भूमाफिया बने हुए हैं, तो वहीं करेरा में भी जमीनों के कारोबार में भाजपा के नेता पूरी तरह से उतर चुके हैं। करेरा में डेनिडा की पहाड़ी को पोकलेन से समतल करवाकर एक भाजपा नेता उस पर प्लॉटिंग करने की तैयारी में हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर परिषद करेरा से लेकर तहसीलदार तक को यह पता है कि पहाड़ी को अवैध रूप से समतल किया जा रहा है, लेकिन प्लॉटिंग की तैयारी करने वाले नेताजी, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नजदीकी हैं, इसलिए उन पर हाथ कौन डाले। इन हालातों के बीच सांसद सिंधिया की यह हुंकार धरातल पर किस रूप में नजर आएगी, देखना लाजमी होगा। कहीं ऐसा न हो कि दूसरे जमीन कारोबारियों को कार्रवाई की जद में लेकर भाजपा नेताओं के काम को और भी बढ़ाने का मौका तो नहीं दिया जाएगा..??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page