केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने डेढ़ घंटे तक जिला अस्पताल में किया निरीक्षण, फिर पहुंचे स्टेडियम
शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी का निरीक्षण करने शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। लगभग डेढ़ घंटे तक अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के बाद मीडिया से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा, साथ ही नए जनरेटर भी लाए जाएंगे।
आज दोपहर 3 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मेटरनिटी वार्ड का 30 विस्तरीय वार्ड और अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ और सिविल सर्जन से भी सिंधिया ने बात की। निरीक्षण के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सिंधिया ने बताया कि 400 विस्तरीय जिला अस्पताल में 632 भर्ती मरीजों का इलाज यहां हो रहा है, जबकि इसमें 400 बेड के लिए जरूरी स्टाफ भी उपलब्ध नहीं है। सिंधिया ने कहा कि यदि मैं 400 बिस्तरीय मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाता तो जिला अस्पताल पर कितना अधिक लोड आता।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी को दूर करने और एमआरआई महीन दिलवाने का प्रस्ताव बनाकर मै प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल और मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास जाऊंगा। सिंधिया से जब शिवपुरी विधायक के दर्द का सवाल किया, तो वे बोले कि इस संबंध में रविवार को दिशा की बैठक के बाद बात करूंगा। जब उनसे कहा कि उसमें हमारे सवाल भी होंगे, तो सिंधिया ने कहा कि मैं हर सवाल का जवाब देता हूं, कभी इधर-उधर नहीं करता हूं। जिला अस्पताल के बाद सिंधिया ने शिवपुरी स्टेडियम पहुंचकर चौके-छक्के लगाए।