शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में राम स्टील के पीछे एक निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर एक पीओपी कारीगर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शिवपुरी की थीम रोड पर राम स्टील के पीछे एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत में पीओपी का काम करने के लिए किला गेट ग्वालियर पर रहने वाला नरेंद्र उर्फ बट्टान राय (30), इसमें काम करने आया था। बीती शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे जब नरेंद्र सीढ़ियां उतर रहा था, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ा और वो नीचे आ गिरा। इस हादसे में नरेंद्र को गंभीर चोट आई, और उसके साथी उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने इलाजनके दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर बिल्डिंग मालिक को भी तलब किया है, कि आखिर कारीगर की सुरक्षा में कहां चूक हो गई।