
शिवपुरी। कोटा-झांसी फोरलेन पर शनिवार की सुबह करेरा के पास कलोथरा पेट्रोल।पंप।के।मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में परचून का सामान भरा था, जो शिवपुरी की ओर से झांसी की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार अधिक थी, इसलिए वो पेट्रोल।पंप के।मोड अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर को मामूली रूप से चोट आई है।
