
शिवपुरी। शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गरीब परिवारों को राशन केवायसी कराने के बाद ही मिलेगी। केवायसी कराने गुजरात से शिवपुरी आए मनियर के एक युवक का शव बीती रात लाल माटी के पास स्थित खेत में मिला। मृतक के शरीर में चोटों के निशान ना होने से मृत्यु का कारण पता नहीं चल पा रहा। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी।
कोतवाली क्षेत्र की मनियर बस्ती में रहने वाला जितेंद्र राठौर (26) गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करता था। जितेंद्र के परिवार को अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन तभी मिलेगा, जब सभी सदस्यों की केवायसी हो जाएगी। इस काम के लिए जितेंद्र शिवपुरी दो दिन पहले आया था, और शनिवार को उसे वापस जाना था। शुक्रवार की सुबह जितेंद्र घर से निकला, लेकिन जब देर रात को वो वापस नहीं आया, तो परिवारजनों को चिंता हुई। जब वे उसकी तलाश में निकले तो जितेंद्र का शव लाल माटी क्षेत्र में एक खेत पर नाले।के किनारे में पड़ा मिला।
चूंकि युवक के।खिलाफ मारपीट का एक पुराना मामला भी चल रहा है। इसलिए लाश मिलने पर वो शक भी हुआ, लेकिन युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है, जिसके चलते यह भी नहीं माना जा सकता कि उसकी हत्या कर लाश फेंकी गई। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत का सही कारण सामने आ सके।
