October 1, 2025
img_20250515_2041144045938906582480945.jpg

करेरा के हाथरस में चल रहा था जमीनी विवाद, पंचायत में आए थे बात करने, वहीं हुई भिड़ंत
शिवपुरी। जिले के करेरा थाना अंतर्गत ग्राम हाथरस में गुरुवार को एक पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई। जिसमें शामिल दोनों पक्ष आपस में उलझ गए, और एक पक्ष के 5 लोगों ने लाठी-कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिसके चलते अब यह मामला पंचायत से करेरा थाने में रेफर हो गया।
करेरा के ग्राम हाथरस में रहने वाले महेश लोधी और दुर्गसिंह लोधी के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। लंबे समय से चल रहे इस विवाद को सुलझाने के लिए आज गांव में पंचायत बैठी। जिसमें एक पक्ष से महेश लोधी, उनके भतीजे अमर सिंह, राजू और भाई जसरथ लोधी शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष से दुर्ग सिंह लोधी, खुमान लोधी, दीपेंद्र, छोटू और आकाश लोधी भी मौजूद थे।
विवाद निपटाने के लिए जब पंचायत चल रही थी, तभी दोनों पक्ष भड़क गए। आरोप है कि दुर्गसिंह के साथ आए लोगों ने महेश लोधी और उनके पक्ष के लोगों पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके चलते महेश लोधी पक्ष के लोग लहूलुहान हो गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस पक्ष ने हमला किया, वो पहले से अपनी तैयारी से लाठी-कुल्हाड़ी लेकर आया था, जबकि दूसरा पक्ष बातचीत से मामला सुलझाने आया था।
अब यह मामला पंचायत से निकलकर करेरा थाने तक पहुंच गया, तथा पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाने के साथ ही दुर्गसिंह पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

हमले में घायल एक पक्ष के लोग पुलिस थाना करेरा में खड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page