
शिवपुरी। जिले में नाबालिग बच्चे टमटम और लोडिंग वाहन चलाकर अपनी जान गंवा रहे हैं। एक ऐसी ही घटना नरवर के बरखादी गांव में हुई, जिसमें 13 साल के टमटम चालक बने बालक की उसके नीचे दबने से मौत हो गई।
नरवर के ग्राम बरखाड़ी में रहने वाला 13 वर्षीय उमेश पुत्र जनवेद जाटव, इ-रिक्शा चलाता था। आज दोपहर जब वो अपने वाहन में सामन भरकर गांव की तरफ आ रहा, तभी टमटम अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटने से उसके नीचे उमेश डीबी गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बालक के शव का पीएम करवाने के साथ ही नाबालिग से वाहन चलवा रहे लोगों पर मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी। जिले की पुलिस को भी यह ध्यान देना चाहिए कि नाबालिग वाहन न चलाएं।
