October 1, 2025

शिवपुरी। जिले की थाना पिछोर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोल्ट कैन बियर 46 पैटी, देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां एक बोलेरो पिकअप बाहन व एक पल्सर मोटर साईकिल जप्त की गई ।

15 मार्च गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनारा से पिछोर तरफ एक बोलेरो पिकअप गाडी आ रही है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है उसके आगे आगे एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर दो लोग रैकी करते हुए चल रही है। सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर टीम रवाना की गई, मुखबिर सूचना पर पुलिस कमलेश्वर मंदिर के पास पिछोर दिनारा रोड पर पहुंची जहाँ एक मोटर साईकिल काले रंग की प्लसर जिसका नम्बर MP33ZH3666 जो दिनारा तरफ से पिछोर आती दिखी जिसे पुलिस व्दारा तत्काल रोका मोटर साइकिल चालक जो पुलिस को देखकर रोड़ किनारे पटककर जंगल मे भाग गया उसने पीछे ही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आई जिसका चालक पुलिस को देखकर सुरई मंदिर के रोड़ तरफ मोड़कर भागने लगा जिसे पीछा कर बोलेरो पिकअप को रोका जिसका नम्बर जिसका मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर UP93AT5113 होना पाया गया। गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए मिले जिसमे चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इन्द्रपाल सिंह पुत्र बाजूराम लोधी उम्र 40 साल निवासी बदरखा मोटा थाना पिछोर का होना बताया एवं चालक के साथी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम हेमन्त पुत्र पल्टुआ आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर, तीसरे ने अपना नाम रामरतन पुत्र गोविन्द दास आदिवासी उम्र 32 साल निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर का होना बताया। बोलेरो पिकअप को चैक किया तो गाडी में बोल्ट कैन की 46 पैटी व देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां मिली जिन्हे कि विधिवत पंचान समक्ष जप्त कर आरोपीग के कब्जे से उक्त बोलेरो पिकअप वाहन व पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी इंद्रपाल लोधी, हेमन्त आदिवासी, रामरतन आदिवासी को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर थाने पर अप क्रमांक 282/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्द किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपीगण ने पूछताछ में राजीव लोधी व बबलू लोधी निवासीगण ग्राम बदरखा मोटा की भी संलिप्तता एवं बराबर की हिस्सेदारी बताया गिरफ्तार सुदा आरोपीगण को जे. आर. पर न्यायालय पेश किया गया अन्य आरोपीगण कि तलाश जारी है।

इनकी रही विशेष भूमिका:
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि कमल सिंह बंजारा, आर देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोश, आर जितेन्द्र गुर्जर, आर. मांगीलाल गुर्जर, आर. बचान सिंह तोमर, आर, राघवेन्द्र पाल, आर राजपाल मांझी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page