
शिवपुरी। शहर में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने और अपराध करने वाले 4 युवकों को राष्ट्र के लिए खतरनाक मानते हुए उन पर एनएसए लगाकर उन्हें कोतवाली पुलिस ने जिलाबदर कर दिया।
शिवपुरी शहर में हुईं नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ करने और हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित करके उनके एनएसए की कार्रवाई के लिए जिलाधीश के पास फाइल भेजी। जिसके चलते जिलाधीश ने चार आरोपियों को एनएसए करने का आदेश कर दिया।
शिवपुरी शहर के चार आरोपियों तौहीन खान, इरफान उर्फ फैजान खान, राजा शाक्य और दिलशाद खान को अपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए जिले से बाहर कर।दिया। कोतवाली पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई की गई।
