शिवपुरी। महिला की मारपीट कर फिनाइल (ज्वलनशील पदार्थ) फेंककर घायल करने वाले आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 12.05.25 को फरियादिया श्रीवती जाटव पत्नी जितेन्द्र जाटव उम्र 28 साल निवासी मनियर ने रिपोर्ट लेख कराई कि उसके पति जितेन्द्र से घर में रखी अलमारी का ताला टूटा पाया जाने की पूछने पर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर लातघूसों से मारपीट की। साथ ही ससुर इमरतलाल द्वारा भी लातघूसों से मारपीट की गई। इसी बीच जितेन्द्र जाटव फिनाइल की बोतल लेकर आया और फेंकने लगा जो फिनाइल महिला की साडी पर गिर गया जिससे फरियादिया का पेट जल गया एवं पीडित को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अप.क. 360/25 धारा 115(2), 118 (1),296,351 (2), 3(5) बीएनएस का कायम किया गया मामले की अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनाई गई। जो आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट शिवपुरी पेश किया गया एवं कोतवाली पुलिस द्वारा इस तरह का कृत्य करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।