
यू-ट्यूब पर लड़कियों की मंडी की खबर देखकर बाराबंकी से शिवपुरी आया युवक
शिवपुरी जिले में पहले धडीचा प्रथा चलती थी, जिसमें बाहर से खरीदकर लाई गईं लड़कियों को एग्रीमेंट पर अपनी पत्नी बनाया जाता था। यह खबर यूट्यूब पर देखकर बाराबंकी उत्तरप्रदेश का 35 वर्षीय युवक सोनेलाल मौर्य शिवपुरीं आ गया और लड़कियों की।मंडी ढूंढता रहा।
बाराबंकी के सोनेलाल मौर्य की शादी की उम्र निकली जा रही थी, लेकिन कोई रिश्ता नहीं आया। वैवाहिक सुख से नाउम्मीद हो चुके सोनेलाल की आंखों में तब चमक आ गई, जब उसने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लड़कियों की खरीद-फरोख्त की खबर सोशल मीडिया पर देखी। 15 से 25 हजार में एग्रीमेंट पर बीबी मिलने की खबर देखकर सोनेलाल ने बाराबंकी से ट्रेन पकड़कर शिवपुरी आ गया।
वो ट्रेन के पूरे सफर में यही सोचता हुआ आया कि उसे कैसी बीबी मिलेगी। उसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, वो शिवपुरी से अपनी जीवन साथी लेकर जाएगा, आदि, इस तरह के सपनो के साथ वो यहां आया। चूंकि खबर में लड़कियों की मंडी लगने की बात लिखी थी, इसलिए वो जेब मे पैसा लेकर इस उम्मीद में आया कि यहां तो बीबी मिल ही जाएगी।
भटकता हुआ छत्री रोड पर पहुंचा, पूछा: कहाँ भरता है लड़कियों का मेला
बाराबंकी उत्तरप्रदेश से बीबी लेने आया सोनेलाल मौर्य लड़कियों की मंडी देखते हुए छत्री रोड पर भटक रहा था। वहाँ मिले रवि गोयल से सोनेलाल ने पूछा कि यहां लड़कियों का मेला कहां लगता है। इस पर रवि ने बताया कि यहां पर तो 14 जनवरी मकर संक्रांति पर बाणगंगा का मेला भरता।है। इसके अलावा यहां कोई लड़कियों का मेला नहीं भरता।
निराश हुआ सोनेलाल, बिना बीबी के लौटा
बाराबंकी उत्तरप्रदेश का सोनेलाल मौर्य अपने लिए बीबी की उम्मीद लेकर शिवपुरी आया था। जब उसे पता चला कि यहां लड़कियों की मंडी नहीं भरती और न ही मेला भरता है, तो वो बीबी खरीदने के लिए लाया राशि लेकर वापस चला गया। सोनेलाल टेक्नीशियन है।









