अवैध संबंधों के चलते दिया वारदात को अंजाम, हत्या करने के बाद नहीं भागा आरोपी
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई पर उस समय कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जब वो शादी के कार्ड लिख रहा था। महत्वपूर्ण बात यह है कि हत्या करने के बाद आरोपी भागा नहीं, बल्कि वहीं पास में बैठकर अंगूर खाता रहा।
ग्राम पिपरा में रहने वाले मोहन कोली की बेटी की शादी के कार्ड मंगलवार को लिखे जा रहे थे। कार्ड लिखने के लिए मोहन ने हरवान कोली (30) को बुलाया था, जो घर के आंगन में अपने बेटे जितेंद्र के साथ बैठकर कार्ड लिख रहा था। इसी बीच पास में झोपड़ी बना रहा प्रकाश कोली कुल्हाड़ी लेकर आया, और उसने हरबान के सिर पर एक साथ तीन-चार वार कुल्हाड़ी से कर दिए, जिससे हरबान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्या करने के बाद आरोपी कहीं भागा नहीं, बल्कि लाश के पास बैठकर अंगूर खाता रहा। बताते हैं कि आरोपी प्रकाश साइको जैसा व्यवहार करता है, और वो अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। उसने हत्या का कारण भी, यही बताया है। मृतक और आरोपी आपस में चचेरे भाई हैं।
चूंकि हत्या करने के बाद आरोपी कहीं भागा नहीं, इसलिए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खनियाधाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वो कुल्हाड़ी बरामद कर ली, जिससे हत्या की गई। टीआई खनियाधाना सुरेश शर्मा ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।