
शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में रहने वाले वन रक्षक के सूने घर में बीती रात चोर जा घुसे। चोर इस घर से 2.72 लाख रुपए नगदी सहित जेवर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलारस की कुमहरौआ रोड पर शिवशक्ति गार्डन के पीछे रहने वाले वन रक्षक ब्रजेश तिवारी का परिवार शादी में शामिल होने बाहर गया था, जबकि उनका बेटा प्रद्युम्न तिवारी भी अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने सोमवार की रात शिवपुरी आया था। पूरा घर सूना होने की वजह से चोरों ने वनरक्षक तिवारी के घर के ताले चटका कर उसमें रखी 2.72 लाख रुपए नगदी समेत पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, एक सोने की नथ, सोने का लॉकेट व चांदी की पायल चोरी कर ले गए। ब्रजेश का बेटा प्रद्युम्न एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है, तथा उक्त राशि किश्त की रखी हुई थी।
