September 30, 2025
img_20241013_190607764237258876313990.jpg

आरोप: मवेशियों से भरे वाहन में सौदा कर आए तीन दीवान, कार्रवाई के लिए दरोगा पर बनाया दबाव
शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई राकेश बंजारा ने रविवार की देर दोपहर थाने में ही जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर दरोगा को मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रैफर कर दिया।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी जिले में कट्टू यानि गौवंश से भरे वाहनों को सुरक्षित बाहर निकलवाने का ठेका पुलिस लाखों में करती है। जिसकी बंधी स्थानीय पुलिस थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचती है। कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई राकेश बंजारा ने बताया कि कल यानि शनिवार को थाने में पदस्थ दिलीप दीवान, अवतार व नरेश दीवान ने कट्टू से भरे दो ट्रक पकड़े थे। जिसमें से एक ट्रक लेनदेन कर मौके पर ही छोड़ दिया, जबकि दूसरा पकड़ लिया था।
राकेश ने बताया कि उक्त ट्रक के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीआई कोलारस अजय जाट मुझ पर दबाव बना रहे थे। जबकि मेरा कहना था कि जिस मामले की मुझे जानकारी ही नहीं है, उसमे कार्रवाई कैसे कर दूं। राकेश का तो यहां तक कहना है कि थाने में लेनदेन का काम उक्त तीनों दीवान करते हैं, और मुझे प्रताड़ित करके मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट डाल देते हैं। मैंने अपनी समस्या से टीआई सहित एसडीओपी व पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई, तो मैने आज परेशान होकर चूहे मारने की दवा खा ली।
बोले एसपी: करवा रहे जांच
कोलारस थाने के एएसआई ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस मामले की जांच के निर्देश कोलारस एसडीओपी को दिए हैं।
अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page