
नरवर के ग्राम ठाटी में आधी रात को तेंदुओं ने किया हमला, पशु मालिक चिंतित
शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के ग्राम ठाटी में बीती रात एक बार फिर तेंदुओं ने एक बाड़े में हमला करके 30 भेड़ों को मार दिया, जबकि 8 को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना वाली रात को पशु मालिक एक शादी समारोह में गया हुआ था।
नरवर के ठाटी गांव में रहने वाले हरभजन बघेल अपनी रिश्तेदारी में होने वाली शादी में शामिल होने सतनबाड़ा गए थे। रात में उनके बाड़े में बंधी भेड़ों पर तेंदुओं ने हमला कर दिया, और एक-दो नहीं बल्कि 30 भेड़ों को मार दिया, जबकि 8 भेड़ों को मरणासन्न कर दिया। मंगलवार की सुबह जब बघेल ने बाड़े में देखा तो बड़ी संख्या में भेड़ मृत होकr शांत पड़ी थीं, जबकि कुछ भेड़ अंतिम सांस ले रहीं थीं। सूचना मिलने पर फॉरेस्ट की टीम भी बघेल के बाड़े में पहुंची, और वहां घुसे जंगली जानवर के पदचिन्हों को देखा। भेड़ों की जान लेने वाले तेंदुए ही थे। फॉरेस्ट की टीम ने हुए नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है।
जंगलों में भटक रहे थोकबंद तेंदुए
शिवपुरी जिले के जंगलों में भटक रहे तेंदुओं ने अब पशु मालिकों को चिंतित कर दिया है। चूंकि तेंदुओं की संख्या अधिक है, तथा नेशनल पार्क के अंदर टाइगरों का कब्जा हो जाने की वजह से अब यह तेंदुए जंगल के आसपास रहने वाले पालतू मवेशियों के लिए काल बन रहे हैं। जिले में पिछले 14 दिन में दूसरी बार नरवर क्षेत्र में तेंदुओं ने बड़ी संख्या में पालतू मवेशियों को मार दिया।
