September 30, 2025
img_20250429_2051494777438466304779096.jpg

लगातार दो दिन हुई कोलारस मीट मार्केट में चोरी, पहले ले गए मुर्गे, फिर ले गए बकरे
शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में स्थित मीट मार्केट के दुकानदारों की नींद चोरों ने उड़ा दी, क्योंकि दो दिन में चोर मुर्गों के साथ बकरे भी चुरा ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने थाने में शिकायत की है।
कोलारस मीट मार्केट में मुर्गे की दुकान करने वाले आशिक खान की दुकान में से चोर 30 मुर्गे चोरी कर ले गए, जब सुबह आशिक ने दुकान पर जाकर देखा तो दड़बा खाली और मुर्गे गायब थे। अभी आशिक के मुर्गों का पता भी नहीं चला था कि सोमवार की रात इसी मार्केट में स्थित वीरू खटीक की दुकान में से चोर 8 बड़े बकरे चुरा कर ले गए, जबकि 3 छोटे बकरे छोड़ गए। वीरू को तो दोहरी मार इसलिए पड़ी, क्योंकि चोर बड़े 8 बकरे ले जाते समय बकरों वाली दुकान का दरवाजा खोलकर चले गए, तो तीन बचे छोटे बकरों को कुत्तों ने चीथ कर मार डाला।
चूंकि कोलारस नगर हाइवे पर है, इसलिए चोर किसी भी वाहन में मुर्गे और बकरे भरकर आसानी से ले गए। लगातार दो दिन चोरी होने के बाद अब मीट मार्केट के दुकानदार चिंतित हैं।

कोलारस का मीट मार्केट, जिस पर पड गई चोरों की नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page