
भाई की शादी में पर्याप्त खर्चा न करने पर पत्नी विवाद करके चली गई थी मायके शादी में
शिवपुरी। जिले के पिछोर नगर में रहने वाले एक युवक ने अपनी ससुराल में जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक अपने साले की शादी में गया था, जबकि उसकी पत्नी पहले ही भाई की शादी में पर्याप्त खर्चा न देने पर झगड़ा करके मायके आ गई थी। मृतक के पिता ने ससुरालियों पर अपमानित करने तथा इलाज में जान बूझकर देरी करने का आरोप लगाया है।
शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे की संकट मोचन कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र जाटव (30) की शादी दो साल पहले विशाखा निवासी थानरा से दो साल पहले हुई थी, तथा उनका एक बेटा भी है। विशाखा अपने भाई यानि नरेंद्र के साले की शादी में शामिल होने के लिए अपने पति से विवाद करके मायके चली गई थी।
नरेंद्र के पिता हरज्ञान ने बताया कि रविवार को मेरा बेटा अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से चला गया। वहां पर शादी में खर्चा न किए जाने की वजह से नरेंद्र ने अपमानित महसूस करते हुए ससुराल में रविवार की रात को ही जहर खा लिया।
जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर नरेंद्र ने अपनी पत्नी विशाखा को बताया। बताते हैं कि नरेंद्र को इलाज के लिए पहले करेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, और फिर उसे करेरा से सोमवार को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया, जहां पर उपचार से पूर्व उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता हरज्ञान जाटव ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे के ससुरालियों ने अपमानित किया था, तथा जहर खाकर के बाद हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए झांसी ले जाने की बजाए करेरा अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसका बेहतर इलाज कराया जा सकता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की दी है।
