
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने दिलाया भरोसा: अब मंगलवार को प्रशासन की लगेगी क्लास
शिवपुरी। पहलगाम की घटना के बीच अपनी ही सरकार के खिलाफ सदक शक्ति प्रदर्शन करने वाले पिछोर के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया गया। विधायक प्रीतम ने बताया कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पढ़ाने के लिए भोपाल बुलाया था। साथ ही यह भरोसा दिलाया हैं कि आगामी मंगलवार को प्रशासन की भी क्लास भोपाल में लगाएंगे।
पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने खास बातचीत में कहा कि मैं अनपढ़ हूं, इसलिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे पढ़ाने के लिए बुलाया था। इस पढ़ाई के दौरान प्रीतम को बताया गया कि ऐसा करना पार्टी गाइड लाइन के खिलाफ है। साथ ही इस कोचिंग में यह भी बताया गया कि क्या गलत है और क्या सही है।
बकौल प्रीतम, मैने तो अपने क्षेत्र की जनता के मुद्दों को प्रशासन और पुलिस के बाद पार्टी नेता के समक्ष भी रखा। साथ ही यह भी कहा कि 30 साल बाद भाजपा का विधायक पिछोर में बना है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की असुनवाई की वजह से हमारे कार्यकर्ताओं को जो बदलाव नजर आना चाहिए, वो दिख ही नहीं रहा है। प्रीतम ने तो यहां तक कहा कि मैं तो उनसे भी कह आया हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की थी, और यदि यह मांग पूरी नहीं हुई, तो मैं दिल्ली तक पदयात्रा करूंगा।
अब प्रशासन की लगेगी क्लास
पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि भोपाल में चली कोचिंग क्लास में हमने भी अपना पक्ष पूरी मजबूती से रखा। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भरोसा दिलाया कि मंगलवार को पिछोर के मुद्दों पर प्रशासन को भोपाल तलब कर, उनकी भी क्लास ली जाएगी।
