September 30, 2025
img_20250427_1620212997637963909542612.jpg

बस में घुसी कार में फंसकर मरा राजस्थान का समीर, गुना से देखने जा रही बहन भी हादसे में मृत
शिवपुरी। कहते हैं कि मौत कब और किस रूप में आ जाए कोई कह नहीं सकता। ऐसा ही कुछ रविवार की सुबह हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई, तथा सूचना मिलने पर देखने जा रही बहन भी सड़क दुर्घटना में दुनिया छोड़ गई।
राजस्थान के छबड़ा में रहने वाले समीर अली अपने एक रिश्तेदार के घर झांसी जा रहे थे। रविवार की सुबह जब उनकी कार कोटा-झांसी फोरलेन पर करेरा के कॉलेज चौराहे पर,पहुंची, तो अनियंत्रित होकर सामने खड़ी यात्री बस में जा घुसी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि समीर अली कार में ही फंसकर रह गए, और उसमें ही उनकी मौत हो गई।
समीर की दुर्घटना की खबर जब गुना में रहने वाली उनकी बहन नफीसा (24) को मिली, तो वो अपने पति इमरान के साथ अपने भाई को देखने के लिए बाइक से करेरा के लिए निकलीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जिसके चलते जब नफीसा की बाइक हाइवे पर अमोला के पास से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस सड़क हादसे में नफीसा और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया,।लेकिन नफीसा ने उपचार शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। यानि सड़क हादसों में ही एक ही दिन में भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई।

करेरा कॉलेज चौराहे पर यात्री बस में घुसी कार, जिसमें। गई समीर की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page