September 30, 2025
img_20250426_1748276348752782757032543.jpg

बोले सीसीएफ: नेशनल पार्क में तो हर बार आग लगती है, रोड बंद करवा दो तो नहीं लगेगी आग
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग पर नियंत्रण में है, तथा सभी टाइगर सुरक्षित बताए गए हैं। सीसीएफ का तो यहां तक कहना है कि नेशनल पार्क में तो हर बार आग लगती है, यदि रोड बंद करवा दो, तो आग लगना बंद हो जाएगी।
सिंह परियोजना के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि आग तो हर बार लगती है, लेकिन शायद वो यह भूल गए कि अब यह माधव टाइगर रिजर्व बन गया है। क्या टाइगर रिजर्व के नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी केवल आमजन की है, या फिर प्रबंधन को भी ऐसे हालातों से जूझने के लिए पुख्ता इंतजाम रखना चाहिए। बीते शनिवार को टाइगर रिजर्व के उस एरिया के तेजी से आग फैलती गई, जहां पर 7 में से 5 टाइगर अपना आशियाना बनाए हुए हैं। चूंकि टाइगर या अन्य शेर आग से डरते हैं, ऐसे में इस भीषण आग से वो सुरक्षित कैसे बच पाए होंगे?, यह सवाल तो उठता ही है।
माधव टाइगर रिजर्व में पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग क्षेत्रों में आग लग रही है, ऐसे में उसमें रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इतने गंभीर मुद्दे पर भी पार्क प्रबंधन बेपरवाह बना हुआ है, तो फिर क्या माधव टाइगर रिजर्व सिर्फ चारागाह बनकर रह गया है, जिसमें करोड़ों का बजट ठिकाने लगाने के बाद भी इसमें रहने वाले वन्यजीव सुरक्षित नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page