हाईप्रोफाइल बनाने, पब्लिकसिटी स्टंट या फिर वसूली…की कहानी..? चर्चा सभी तरह की
शिवपुरी। इस गुजरते अप्रैल माह में एक लड़की फॉर व्हीलर में सवार होकर 2 बार कोतवाली पहुंची। उसने नपाध्यक्ष पुत्र पर झांसा देने जैसे आरोप लगाकर दूसरी बार में एक शिकायती आवेदन भी दिया, लेकिन अब वो लड़की पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आ रही। तो फिर इसे क्या मानें?, शहर में चर्चा है कि यह सब मामले को हाईप्रोफाइल बनाने, पब्लिकसिटी स्टंट या फिर वसूली के लिए यह सब किया जा रहा, जबकि 20 लाख की पोस्ट पहले भी डाली जा चुकी है।
कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि उस दिन वो लड़की शिकायती आवेदन दे गई, जिसमें वो लड़के को कोतवाली बुलाने की बात लिखकर दी थी। अब कोतवाली पुलिस उस लड़की को बुला रही है, लेकिन वो अब कोतवाली नहीं आ रही।
ज्ञात रहे कि लड़की जब भी कोतवाली पहुंची, तो मीडिया को ऐसे मेसेज किए गए कि कोतवाली पत्रकारों से भर गई। दोनों बार मीडिया के आने के बाद सुर्खियां भी बनीं, लेकिन उसका परिणाम कुछ नहीं निकला। तो फिर यह सब क्यों किया गया?, चर्चा तो पहली बार कोतवाली से लौटने पर यह चली थी कि 20 लाख में सेटलमेंट हो गया। तो वहीं कोतवाल साहब भी कह रहे थे कि हमें भी लपेट रहे हैं लोग, जबकि हमें पता ही नहीं कि बसंत कहां बंध रहे हैं…?