शिवपुरी। कश्मीर हमले में मारे गए निर्दोष 27 सैलानियों की मृत्यु के बाद पूरे देश भर में आक्रोश बना हुआ है। इसी क्रम में शिवपुरी में भी अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा आक्रोश यात्रा निकाली गई, जिसका उद्देश्य कश्मीर हमले के मास्टरमाइंड और हमलावरों पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है।
यह यात्रा वीर शहीद तात्या टोपे स्मारक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई माधवचौक चौराहे पर पहुंची जहां पर मृतकों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। यात्रा का नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने कहा कि हमारा हमारी सक्षम भारत सरकार पर पूरा भरोसा है हमारी मांग है कि कश्मीर को और अधिक सुरक्षा देने की आवश्यकता है जिससे कि भारत का स्वर्ग कहे जाने वाली कश्मीर में सुकून के पल बिताने जाने वाले सैलानियों के साथ इस तरह की कायराना हरकत दोबारा ना हो, इस तरह के पुख्ता इंतजाम किया जाए और इस घटना में जो भी आतंकवादी शामिल रहे हैं उनको सिर्फ और सिर्फ तत्काल मृत्यु दंड ही दिया जाए। संतोष जनक कार्यवाही नहीं किए जाने पर जानकी सेना शिवपुरी तात्या टोपे स्मारक से लाल चौक तक पैदल क्रांति यात्रा निकालेगी। हमारी सभी मृतकों के परिजनों के साथ गहरी संवेदना है।यात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।