
फिजिकल पर कुरैशी के क्लिनिक पर पहुंची टीम, दस्तावेज लाने की कहकर फरार हुआ फर्जी डॉक्टर
शिवपुरी। बिना डिग्री का झोलाछाप डॉक्टर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिजिकल पर पकड़ लिया। डॉक्टर बनकर बैठा शख्स टीम को यह कहकर क्लीनिक से निकल गया, कि घर से दस्तावेज लेकर आता हूं। बाद में डॉक्टर न तो दस्तावेज लाया, और ना ही घर पर मिला।
पल-पल बदल रहे मौसम के बीच इन दिनों मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। बीमारियों का सीजन शुरू होते ही झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें भी चलने लगी हैं। ऐसी ही एक क्लीनिक शिवपुरी शहर में फिजिकल पर श्याम मेडिकल के पास चल रहा था। आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग के जांच दल में शामिल डॉ. सौरभ तरवरिया, राघवेंद्र धाकड़ एवं बालेंदु रघुवंशी फिजिकल पर डॉ कुरैशी के क्लिनिक पर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर बना बैठा शख्स एलोपैथी से मरीजों का इलाज कर रहे थे। जांच टीम को देखकर फर्जी डॉक्टर सकपका गए, और जब उनसे पूछा कि क्लीनिक चलाने के क्या दस्तावेज हैं, तो वो बोले कि डॉक्यूमेंट्स तो घर पर रखे हैं। टीम को यह भरोसा दिलाकर कि अभी दस्तावेज लेकर आता हूं, फर्जी डॉक्टर वहां से फरार हो गया।
ना फोन रिसीव किया, न घर पर मिले
दस्तावेजों के आने का जब लंबे समय तक इंतजार करने के बाद डॉक्टर नहीं आए, तो फिर टीम ने दूसरे लोगों से फोन लगवाए, लेकिन क्लीनिक छोड़कर भागे फर्जी डॉक्टर ने ना तो फोन रिसीव किया, और ना ही वो अपने घर पहुंचे। क्योंकि बाद में टीम के सदस्य बाद में उनके घर भी गए थे। जांच टीम ने क्लीनिक सील के दिया, और अब एफआईआर करने की तैयारी है।
सीजन के हिसाब से काम बदलते हैं झोलाछाप
शिवपुरी जिले के कुछ झोलाछाप डॉक्टर कई कामों में पारंगत हैं, तथा वो सीजन के अनुसार काम करते हैं। पुताई के सीजन में वो पुताई तक करते हैं, और बीमारी के सीजन में वो नीली-पीली रैपर की गोली याद करके इलाज करते हैं। उनकी ऐसी प्रैक्टिस में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
