
शिवपुरी। शहर के गुना बायपास पर मंगलवार की दोपहर एक कार और बाइक की आमने- सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला व 6 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोलारस निवासी 30 वर्षीय अनिल आदिवासी अपनी साली लीला और 6 साल के बच्चे को बाइक से लेकर पोहरी जा रहा था। गुना बायपास पर सामने से आ रही कोलारस बीईओ राहुल भार्गव की कार से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लीला और मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिसमें महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
