
यूपीएससी 2024 का आया परिणाम: जिले को फिर किया युवाओं ने गौरवान्वित
शिवपुरी। यूपीएससी 2024 का परिणाम आते ही जिले के दो घरों में जमकर खुशियां मनाई गईं। करेरा की कृतिका का जहां आईएएस में चयन हुआ है, तो वहीं हिम्मतगढ़ के नीतीश ने आईआरएस बनकर जिले को गौरवान्वित किया।
ज्ञात रहे कि जिले के सबसे अधिक युवा जहां एक तरफ देश भर की अदालतों में मजिस्ट्रेट के पद पर विराजमान हैं, तो वहीं आईएएस और आईपीएस बनने का सिलसिला भी बरकरार है। आज जब यूपीएससी 2024 का रिजल्ट आया तो करेरा में रहने वाले व्यापारी सतीश कुमार नौगरैया की बेटी कृतिका ने 400वीं रेंक प्राप्त कर कलेक्टर की कुर्सी पर अपना नाम दर्ज कराया। कृतिका की मां मनीषा हाउस वाइफ होने के साथ ही समाजसेवा के कार्यों में आगे रहती हैं। इसी क्रम में शिवपुरी के हिम्मतगढ़ गांव के कृषक परिवार से आने वाले नीतेश धाकड़ ने 709वीं रेंक हासिल।कर आईआरएस की कुर्सी अपना नाम दर्ज कराया। दोनों युवाओं के परिवार में जहां एक तरफ खुशी का माहौल है, तो वहीं उन्हें जिले भर से बधाइयां भी दी जा रही हैं।
